अभिनव टाइम्स । अलवर में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर गोल्ड ज्वेलरी लूटने वाले 2 शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर बुजुर्ग महिलाओं के नाम लॉटरी निकलने का झांसा देते थे। आरोपियों ने अलवर शहर सहित आस-पास 12 वारदात करना कबूल किया है।
आरोपी पहले लॉटरी का झांसा देकर महिलाओं के आभूषण उतरवाते थे। कोई महिला आनाकानी करती तो लूट कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी खैरथल कस्बे के रहने वाले हैं। जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अभी उनसे पूरा माल बरामद नहीं कर सकी है।
अरावली विहार थाना के SHO जहीर अब्बास ने बताया कि पिछले दिनों शहर में बुजुर्ग महिलाओं को लॉटरी सहित अन्य चीजों का झांसा देकर सोने चांदी के जेवर व नकदी छीन कर फरार होने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई। जिसने ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई। मुखबिर की सूचना व सेल की मदद से थाना पुलिस ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दोनों अलवर के खैरथल के
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अमित और विक्की खैरथल के हैं। इनमें से विक्की खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विक्की के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं। जबकि अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनकी गैंग के अन्य साथियों की तलाश जारी है। इनसे माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस की आमजन से अपील
इस मामले में SHO जहीर अब्बास ने आमजन से अपील की है कि बुजुर्ग व्यक्ति घर से अकेले निकलें तो अनजान व्यक्ति से बातें नहीं करें। किसी तरह के लॉटरी के झांसे में नहीं आएं। किसी पर शक हो तो आस-पास के व्यक्ति को बुलाकर पुलिस को सूचना दें। ताकि उनको तुरंत पकड़ा जा सके।