अभिनव न्यूज
नागौर: नागौर के पांचौड़ी में 007 गैंग के नाम से एक ज्वेलर को धमकी देकर पांच लाख रुपए की डिमांड करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 फरवरी को पांचौड़ी रहने वाले एक व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में बताया कि उसके वॉट्सऐप पर एक नम्बर से 007 गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमें और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु की। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटा एक टीम मुल्तई जिला बैतूल मध्यप्रदेश रवाना की गई।
जहां से आरोपी तांतवास रहने वाले 26 साल के ओमाराम पुत्र चेतनराम को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य सह आरोपी तांतवास ही रहने वाले 23 साल के दिनेश पुत्र दोलाराम को भी गिरफ्तार किया गया।
दोनों बदमाशों ने 007 गैंग के नाम से धमकी देकर व्यापारी से 5 लाख रुपए की वसूली करने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने ने इंटरनेट से 007 गैंग से संबंधित पोस्टर व लोगो डाउनलोड करके पीड़ित को भेजे थे।
बदमाशों ने ये तरीका अपनाया
आरोपियों ने 007 गैंग के नाम से सोशल मीडिया से धमकी की विषयवस्तु को एडिट कर सोना-चांदी के व्यापारी को “परिवार का उल्टा समय शुरू होने, परिवार को जान से मारने की धमकियां देकर आसानी से मोटी रकम हड़पने की योजना बनाई थी। फर्जी सिम प्राप्त कर धमकी का मैसेज भेजने के बाद बंद कर दी। व्यापारी को डरा-धमकाकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।