अभिनव न्यूज बीकानेर।
तेयूप अहमदाबाद द्वारा “जीव-अजीव पुस्तकाधारित जैन वाड्मय प्रज्ञा परिमल कार्यशाला” का शुभारंभ ऊर्जा के ब्रह्मकमल आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमारजी के मंगल सानिध्य में प्रवचनकार मुनि श्री मुकुल कुमारजी द्वारा 09 दिसम्बर को हुआ और समापन 31 को हुआ।
21दिन चली इस कार्यशाला में मुनिश्री द्वारा जीव अजीव पुस्तक के साथ जैन तत्व ज्ञान व भक्ताम्बर स्त्रोत जैसे गंभीर विषय को बड़ी ही सरलता से रोचक तथ्यों व कहानियों के द्वारा श्रोताओ को समझाया गया।कार्यशाला में हर उम्र के श्रोताओं ने बड़े ही संयम व उत्साह से भाग लिया। हर रोज अच्छी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति होती थी।
प्रतिदिन कार्यशाला के पश्चात् क्विज रखी गई और अंतिम दिन कार्यशाला पर आधारित टेस्ट ली गई जिसमे 41 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान ज्योति गोगोड, द्वितीय स्थान हर्षा पटवारी एवं तृतीय स्थान प्रवीणा बुरड़ ने प्राप्त किया। तेयुप द्वारा इन्हें पारितोषिक दिया गया ,कार्यशाला में सांत्वना पुरस्कार मितेश जैन, मदन जी धूपिया, श्वेता लूनिया, उगमदेवी मेहर, विपुल कोठारी को दिया गया।
कार्यशाला में प्रायोजक विजयराज जयेश कुमार किशोरकुमार संकलेचा परिवार का विशेष सहयोग मिला। प्रायोजक का बहुमान अध्यक्ष अरविंद संकलेचा,मंत्री दिलीप भंसाली,अभातेयूप सदस्य दिनेश जी बुरड़ द्वारा किया गया
कार्यशाला में विशेष श्रम संयोजक जितेंद्र छाजेड, भावेश हिरेन, विनय बाफना, पारस बोथरा, सुरेश सांखला, हितेश बागरेचा एवं निशांत भंसाली का रहा ।