अभिनव न्यूज
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA की ओर से JEE Main Session 2 के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिये जाएंगे। एडमिट कार्ड सेशन -1 की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस बार जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा JEE Main Session 2 परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई, 2022 को शुरू किया जाएगा। परीक्षा देशभर के विभिन्न स्थानों पर तय सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
NTA की ओर से JEE Main Session 2 के एडमिट कार्ड जारी करने के लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडमिट कार्ड 17 जुलाई, 2022 को जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले एजेंसी द्वारा एग्जाम सेंटर्स के शहरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे JEE Main 2022 Session-2 के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
- आपका एडमिट कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।