Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं व सामाजिक संस्थाओं का नागरिक अभिनंदन

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
वीर तेजा जाट समाज सेवा समिति बीकानेर की ओर से आयोजित अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, सेवा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 215 प्रतिभागियों एव समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 सामाजिक संस्थाओं का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह में उन्हें सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संस्था के महामंत्री इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल डूडी चेयरमेन राजस्थानट स्टेट एग्रों इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथि डा. के राम बगडिया सेवानिवृत डीजीपी,मनोज कुमार कूड़ी प्राचार्य गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, रजनीश पूनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACD), एवं श्रीमती मंजू नैण गोदारा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केंद्र बीकानेर थे।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डूडी ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। मनुष्य में सद्गगुणों व संस्कार शिक्षा के माध्यम से ही आते हैं। शिक्षित नागरिकों से ही एक उत्तम समाज का निर्माण होता है और इन्हीं उत्तम समाजों से ही एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होता है। डूडी ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में समाज के खिलाड़ियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी।

डा. के. राम बागड़िया ने समाज मे व्याप्त दहेज, नशा, मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरूतियो पर पूर्ण रोक लगाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने शिक्षा, खेलकूद, संस्कृति एवं संस्कार से परिपूर्ण समाज को विकसित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मनोज कुमार कूड़ी ने समाज के विद्यार्थियों के लिए समय समय पर मार्गदर्शन एव मोटिवेशनल सैमीनार करने की आवश्यकता जताई जिससे समाज के विद्यार्थी को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके । वे सही समय पर सही निर्णय लेकर सही दिशा मे अपना अध्ययन जारी रख सके एवं अपनी योग्यता के अनुसार रोज़गार प्राप्त कर सके।

रजनीश पूनियाँ ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के क्षेत्र में कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता जताई ताकि अधिक से अधिक समाज के छात्र सरकारी एवं प्रशासनिक सेवाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके। पूनियाँ ने समाज के उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए समाज के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क श्रेष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं के लिए उद्योग के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया एवं युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा उद्योग के क्षेत्र में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों मे किसानों के लिए कृषि आधारित जो सुविधाएँ दी जा रही है इसका अधिकाधिक उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित कर समाज को व्यापार व उद्योग के क्षेत्र में आशातीत प्रगति दर्ज करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अतिथियों का स्वागत एव स्वागत अभिभाषण समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लाल तर्ड ने किया।

संस्था की विस्तृत रिपोर्ट व मंच संचालन संस्था के सचिव इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक टीक्कू राम कस्वां ने की।

अतिथियों का परिचय श्रीमती भँवरी ठोलिया ने दिया।
संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं का भी नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें स्व. राम किशन सियाग फ़ाउंडेशन ट्रस्ट, किसान छात्रावास पुनर्निर्माण समिति, करमा बाई जाट महिला संस्था, आदर्श जाट महासभा, जाट समाज मैरिज ब्यूरो, एल एस कर्मा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं चौधरी रूपा राम सुगनी देवी ठोलिया मेमोरियल सोसायटी प्रमुख रूप से थी।

समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर राम निवास सियाग, टीक्कु राम जी कस्वां, शिव कुमार सिवर, कैलास मूण्ड, बलबीर सिंह गोदारा, मोहनलाल चौधरी, शंकरलाल सारण, मेघा राम कस्वां, रामचंद्र झीझा, मोटा राम चौधरी लूणकरणसर एवं श्री चंद्रा राम आर्य को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष गणपत राम सिवर एवं निर्देशक मूला राम गोदारा का देवलोक गमन हो जाने के कारण उनके संस्था को विशेष योग दान का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गणपत राम की सुपुत्री आशा चौधरी ने उनके जीवन आदर्शों के बारे में सदन को अवगत कराया तथा उनके सुपुत्र शिव कुमार ने उनकी याद में उपस्थित सभी को पौधों का वितरण किया।

समारोह में मनी राम तर्ड, शंकर लाल ठोलिया, किशना राम जागु, राम नारायण तर्ड, भैरा राम जागुं, आन्नद कुमार चौघरी, लक्ष्मी नारायण सारण, आदि ने कार्यक्रम को सफल करने में अपना रचनात्मक सहयोग दिया ।

समारोह में सामाज के विशिष्ठ जन चेतन राम थालोंड अध्यक्ष किसान छात्रावास, बिसना राम सियाग अध्यक्ष युवा कांग्रेस, भोमा राम गाट अध्यक्ष जाट महासभा, नोपा राम जाखड़ अध्यक्ष उरमूल डेयरी, पेमा राम सारण अध्यक्ष जाट मैरिज ब्यूरो, श्रीमती अलका चौधरी संस्थापक अध्यक्ष करमा बाई जाट महिला संस्था, मदन लाल सियाग सेवानिवृत्त RAS, डॉ. एम. पी. बुडानिया सेवानिवृत्त डायरेक्टर
स्वास्थ्य विभाग, राजेंद्र सिंह बलारा खनिज अभियंता बीकानेर, मोहन राम सियाग सहायक निर्देशक शिक्षा विभाग एव पूर्व अध्यक्ष रेसला, श्रीमती सुमन मण्डा सिवरान निर्देशक मण्डा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, जय किशन भारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श जाट महा सभा आदि अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

अतिथियों एव सभी आगुन्तको का धन्यवाद चन्द्र कुमार चौघरी ने ज्ञापित किया राष्ट्र गान के साथ समारोह को विराम दिया गया।

Click to listen highlighted text!