Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर में पकड़ा गया जलालाबाद बम ब्लास्ट का आरोपी, दाल मिल में हुलिया बदल कर रहा था काम

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पंजाब के जलालाबाद में एक साल पहले हुए बाइक बम ब्लास्ट के मामले में फरार चल रहे आराेपी काे शुक्रवार शाम खारा औद्याेगिक क्षेत्र की एक दाल मिल से गिरफ्तार कर लिया गया। फिराेजपुर जिले के गांव नूरेके का रहने वाला आराेपी गुरुचरण सिंह उर्फ चन्ना तीन महीने से हुलिया बदल कर खारा की दाल मिल में मजदूरी कर रहा था। इसकी सूचना एनआईए को दे दी गई है।

एनआईए के इनपुट पर आराेपी गुरुणचरण काे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की सीआई यूनिट सुबह बीकानेर पहुंची। डीएसटी और जामसर पुलिस ने छह घंटे तक खारा में सर्च ऑपरेशन चलाया। आरोपी को एक कमरे से पकड़ा जहां वह किराए पर रह रहा था। उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है।

आरोपी पर दाे लाख रुपए का इनाम घाेषित है। दरअसल, पंजाब में सितम्बर में एक के बाद एक ब्लास्ट की घटनाएं हुई थी। जिसके तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का संदेह भी जताया गया था। इसी कारण गुरुचरण की गिरफ्तारी को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी मनाेज शर्मा, जामसर एसएचओ इंद्र कुमार सहित अब्दुल सतार, दीपक, दलीप, लखविंद्र, देवेंद्र, सूर्यप्रकाश, महेंद्र, अजय शामिल थे।

पंजाब पुलिस की सूचना पर खारा औद्याेगिक क्षेत्र से एक आराेपी काे पकड़ा है। बम ब्लास्ट के अलावा वह नशीले पदार्थाें की तस्करी के मामले में वांछित था।
-याेगेश यादव, एसपी

पंजाब में पिछले साल ब्लास्ट में हुई थी बाइक सवार की माैत

पंजाब के जलालाबाद शहर में 21 सितंबर 2021 काे बम धमाके में एक शख्स की माैत हुई थी। मामले में एनआईए ने कथित छह खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र इसी साल पेश किया गया है, जिसमें सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, प्रवीण सिंह के अलावा खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का स्वयंभू नेता लखबीर सिंह रोडे और पाकिस्तानी नागरिक हबीब खान का नाम भी शामिल है।

इस मामले की जांच अक्टूबर 2021 में एनआईए काे साैंपी गई थी। उसके बाद एनआईए ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ताे गुरुचरण सिंह का नाम भी सामने अाया। घटना के बाद से ही यह वहां से फरार हाे गया था।

पाकिस्तान में रची गई थी साजिश

एनआईए को जांच के सामने आया कि पंजाब में बड़े पैमाने पर धमाकों की साजिश साजिश आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के कथित स्वयंभू कमांडर लखबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तानी नागरिक हबीब खान के साथ मिलकर रची थी। इस साजिश के तहत यह तय किया गया था कि यह लोग अपने गुर्गों के जरिए पंजाब के विभिन्न शहरों में टिफिन बमों के जरिए दहशत फैलाएंगे।

एनआईए को जांच के दौरान यह भी पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक हबीब खान आतंकवाद के अलावा ड्रग्स का काम भी बड़े पैमाने पर करता है। आराेपी गुरुचरण के खिलाफ मादक पदार्थाें की तस्करी का मामला भी दर्ज है। इसे देखते हुए उसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है।

Click to listen highlighted text!