Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जयपुर के युवती ने शादी के नाम पर की ठगी: युवक ने दर्ज करवाया मामला

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
जोधपुर महामंदिर थाना क्षेत्र का एक युवक के साथ शादी के नाम पर ठगी हो गई। दरअसल उस युवक ने जयपुर के एक मैरिज ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन करवाया। ब्यूरों ने कुछ लड़कियों के नंबर दिए। उसमें से जो लड़की युवक को पसंद आई उसके परिवार से मिले। शादी तय हुई इस दौरान युवती ने युवक से कई सामान आदि के नाम पर करीब 3 लाख रुपए ले लिए और फिर शादी से इंकार कर दिया। झांसे में आए युवक ने जयपुर की युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि हितेश (30) पुत्र पृथ्वीराज बाफना निवासी पावटा बी रोड वीर दुर्गादास कॉलोनी ने ठगी की शिकायत की है। शादी कराने के लिए उसके परिचित ने उसे जयपुर स्थित साक्षी मैरिज ब्यूरो का नंबर दिया था। मैरिज ब्यूरो से संपर्क कर उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4500 रुपए दिए थे। मैरिज ब्यूरो की तरफ से उसे करीब 12 युवतियों के नंबर दिए और फोटो दिखाए।

इसमें ठग युवती निधि अग्रवाल का नंबर भी था, उसने निधि अग्रवाल से संपर्क किया और फिर युवती ने अपने परिवार से मिलवाया और जानकारी दी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हो गई। परिवादी का कहना है कि निधि अग्रवाल और उसके परिवार ने मिलकर उसके साथ ठगी कर ली। ये लोग कभी कपड़ों के नाम पर तो कभी मोबाइल रिचार्ज के नाम रुपए ऐंठते रहे।

मोबाइल व फैंसी आइटम के नाम पर ठगे रुपए

युवती ने 2019 से 2022 तक कपड़ों, मोबाइल, ईयरफोन, फैंसी आइटम के नाम पर रुपए ऐंठे, युवती की मां व दो अन्य पर भी केस दर्ज किया गया है। ठग निधि ने खुद के कपड़ों, मोबाइल, ईयरफोन, फैंसी आइटम आदि के नाम पर, उसकी मां के मोबाइल रिचार्ज के नाम तकरीबन 3.18 लाख रुपए 2019 से लेकर 2022 तक ऐंठ लिए। आरोपी युवती से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस तरह वह कई लोगों से शादी का झांसा देकर रुपए ठग चुकी है। वह 2022 से किसी अन्य से शादी रचाने की बात करने लगी है। पीड़ित युवक ने युवती के किसी साथी आरोपी सागर का भी नाम बताया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी निधि अग्रवाल, उसकी मां कांता, शुभम और सागर व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Click to listen highlighted text!