Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

Jaipur: US की महिला को बाप-बेटे ने 300 रुपए का स्टोन 6 करोड़ में बेचा, अमेरिका में हुआ खुलासा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। (jaipur news) में एक ऐसी घटना सामने आई जो पिंक सिटी को न केवल शर्मसार करने वाली है बल्कि यहां देश और दुनिया के कोने-कोने से आ रहे पर्यटकों के लिए भी हैरान करने वाली बात है. जयपुर में घूमने आने वाले पर्यटक राजस्थान के ‘पधारो म्हारे देस’ की आधारशिला वाली संस्कृति, वेशभूषा, लाइफ स्टाइल और खान-पान ये रूबरू होते हैं. वे जयपुर में घूमने के साथ यहां शॉपिंग कर कपड़े और गहने ले जाते हैं जो उनके पर्यटन को यूनिक बनाता है. 

राजस्थान पर्यटन पर की खूबसूरती पर धब्बा लगाने का काम किया है जयपुर ज्वैलर बाप-बेटे ने. आरोप है कि इन्होंने अमेरिकी महिला को 6 करोड़ के गहने बेच (US Woman Buys Fake Jewellery in jaipur) दिए. जब वो अमेरिका गई तो वहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ. वे 6 करोड़ रुपए के गहने महज 300 रुपए के निकले. इसके बाद तो उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. वो वापस इंडिया आई और जयपुर आकर उस ज्वैलर की शॉप पर गई. यहां बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी गलती मानने की बजाय विदेशी महिला से उलझ गए और उसपर लूटपाट का आरोप लगाते हुए थाने में उल्टा केस कर दिया. 

ये है पूरा मामला

ये कहानी जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित एक दुकान की है. इस दुकान नंबर 1009 और नाम रामा रोडियम है. यहां 2 साल पहले एक अमेरिकी महिला घूमने आई थी. अमेरिकी महिला चेरिश ने इस दुकान से 6 करोड़ के गहने खरीदे. उन गहनों के साथ वो अमेरिका चली गई. 

Click to listen highlighted text!