उदयपुर | में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के विरोध में 30 जून को जयपुर बंद रखा जाएगा। बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हुई हिंदू संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। इसके बाद 3 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा। वहीं जयपुर के संभागीय आयुक्त ने 30 जून शाम 5:30 बजे तक संभाग के सभी जिलों में इंटरनेट बंद का आदेश जारी कर दिया है।
कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में हिन्दू संगठनों की बैठक में RSS, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पधाधिकारियों के साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे। इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जानकर निशाना साधा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है। भोली भाली जनता को मौत के घाट उतारा जा रहा है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।