अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने वेटरनेरी स्टाफ के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार से खुलेगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन कल से शुरू होंगे और 10 सितंबर 2024 तक चलेंगे. यानी अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 सितंबर है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईटीबीपी वेटरनरी स्टाफ के 128 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति करेगा. इसके तहत हेड कॉन्स्टेबल (डेसर वेटरनेरी), कॉन्स्टेबल (एनिमल अटेंडेंट) और कॉन्स्टेबल (केनलमैन) के पद भरे जाएंगे. हेड कॉन्स्टेबल के 9 पद हैं, बाकी दोनों मद में 115 और 4 पद क्रमश: भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे हेड कॉन्सटेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट जिनके पास वेटरनेरी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हो, वे आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 27 साल है. इसी तरह कॉनस्टेबल (एनिमल अटेंडेंट और केनेलमैन) पद के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए एज लिमिट 18 से 25 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शुल्क कितना देना होगा
आईटीबीपी के वेटरनेरी स्टाफ पद पर आवेदन करने के लिए जरनल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस मेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. फीस केवल ऑनलाइन ही जमा होगी.
आवेदन कैसे करना है
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आईटीबीपी की ऑफिशयिल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.itbpolice.nic.in. यहां से फॉर्म भर सकते हैं, डिटेल पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी पा सकते हैं.
सैलरी कितनी है
सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से मिलेगी. जैसे हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटेरनरी पदे की सैलरी महीने के 24 हजार से लेकर 81 हजार रुपये तक है. वहीं एनिमल ट्रांसपोर्ट पद की सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये महीने तक है और कॉन्स्टेबल केनलमैन की सैलरी महीने के 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये तक है.
सैलरी के अलावा भी इन्हें बहुत से एलाउंस दिए जाएंगे. जैसे डियरनेस एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस, ट्रेवल एलाउंस, मेडिकल बेनिफिट्स, लीव ट्रैवल कनसेशन वगैरह.