Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

ITBP में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्तियां…

फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन, 69 हजार तक मिलेगी सैलरी

अभिनव टाइम्स। भारतीय सीमा की रक्षा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कांस्टेबल 108 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 17 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन के के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

Click to listen highlighted text!