अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम में बदल गया है. कई जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिल रही है. मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है. अब लू और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अधिकतर जिलों में मौसम सुहावना बन गया है. शुक्रवारको पूर्वी राजस्थान समेत राजधानी जयपुर में बारिश देखने के मिली. कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ झोंकेंदार हवाएं दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन आंधी व हल्की बारिश होने के आसार है. 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने तथा शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.