Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, May 3

इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह का निधन

अभिनव टाइम्स बीकानेर। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध रंगकर्मी, रणवीर सिंह जी नहीं रहे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे, पर सदा सक्रिय और जागरूक रहे। हृदय की व्याधि के चलते कुछ रोज़ से अस्पताल में थे। अभी कुछ ही समय पहले उनकी पुस्तक “पारसी थिएटर” पर जयपुर के बुद्धिजीवियों ने चर्चा आयोजित की थी। उनका बीकानेर से गहरा नाता रहा। अपने जीवनकाल में उन्होंने बीकानेर और श्री डूगरगढ में आयोजित अनेक साहित्यिक व नाट्य समारोह में सानिध्य प्रदान किया था।

Click to listen highlighted text!