मुंबई। आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं और इनमें से 63 मैच खेले जा चुके हैं। इसके बाद प्लेऑफ की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो गई है। तीन टीमों की पोजीशन फिक्स कर दी गई है और बाकी बचे मैचों के नतीजों से उनकी पोजीशन बदलने वाली नहीं है। गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अपना अगला मैच हारने के बाद भी यह टीम पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई और मुंबई की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं और इन दोनों टीमों के पास बाकी के मैच में अगले सीजन की तैयारी का मौका है. साथ ही युवा खिलाड़ियों को आजमाने का भी मौका है।
आईपीएल की बाकी सात टीमें अपने प्रदर्शन और किस्मत के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार कर रही हैं. जिसका दावा प्लेऑफ में बाकी तीन जगह के लिए सात दावेदारों में मजबूत है.
गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. 13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम के 20 अंक हैं और फिलहाल यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है. अपना पिछला मैच हारने की स्थिति में भी गुजरात पहले स्थान पर बना रहेगा, क्योंकि कोई अन्य टीम 20 अंक नहीं बना पाएगी। ऐसे में गुजरात का पहला क्वालीफायर खेलना तय है। अब बाकी लीग मैचों के नतीजे इस टीम के लिए मायने नहीं रखते। अगर वह प्लेऑफ में भी पहला क्वालीफायर मैच हार जाती है तो गुजरात को दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा।