Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के इन्टरव्यू अगले माह:RPSC ने डेट घोषित की

अभिनव न्यूज।
अजमेर:
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2021 के इन्टरव्यू की डेट घोषित कर दी गई है। प्रथम चरण में 23 जनवरी 2023 से 2 फरवरी 2023 तक इन्टरव्यू होंगे।

गौरतलब है कि आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा- 2021 आयोजन 13 से 15 सितम्बर 2021 तक दो-दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया था। इस के लिए अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, पाली जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। 859 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 7.95 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे।

24 दिसंबर 2021 को परिणाम नॉर्मलाइजेशन कर जारी किया गया। लिखित परीक्षा के परिणामों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 18,787 व टीएसपी क्षेत्र के 1,572 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उनकी पात्रता की शर्तो पर अस्थायी रूप से उत्तीर्ण घोषित किए गए। न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 5 अभ्यर्थियों का अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण 9 अभ्यर्थियों का प्रशासनिक कारणों व 8 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 20359 कैंडीडेट का पुलिस मुख्यालय स्तर से गठित बोर्ड द्वारा फरवरी 2022 में फिजिकल टेस्ट लिया गया।

Click to listen highlighted text!