Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

1500 छात्राओं की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आज से शुरू

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या कॉलेज में अध्यनरत स्नातक प्रथम वर्ष की 1500 छात्राओं की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं सोमवार से शुरू होगी। प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 20 दिसंबर तक चलेगी। प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने रविवार को समस्त विभागीय प्रभारियों की परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। मूल्यांकन परीक्षा 30 अंकों की होगी। यह अंक छात्राओं को असाइनमेंट और मौखिक परीक्षा के जरिए दिए जाएंगे।

विज्ञान संकाय में प्रथम प्रश्न पत्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र में 10-10 अंक का सेमेस्टर अथवा प्रोजेक्ट सहित पोस्टर व सेमिनार आदि के माध्यम से अंकन किया जाएगा। जबकि 10 अंक प्रायोगिक परीक्षा में मौखिक परीक्षा के रूप में निर्धारित किए गए हैं। कला एवं वाणिज्य संकाय में प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 15 अंक निर्धारित हैं। जिनका मूल्यांकन भी असाइनमेंट आदि द्वारा तथा मौखिक परीक्षा द्वारा अंकन किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!