


अभिनव न्यूज
झुंझुनूं। गोपालन करने वाले पशुपालकों के लिए महंगाई राहत शिविर राहत देने वाले साबित हो रहे हैं। शिविर में कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रदेशभर के पशुपालक पंजीयन करवा रहे हैं। योजना के तहत पशुपालकों को गाय की मौत होने पर आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
प्रदेश में 20 लाख 13 हजार 217 गायों का इन शिविरों में पंजीयन का लक्ष्य है। झुंझुनूं जिले में अब तक करीब 92 हजार से अधिक गायों का पंजीयन किया है।
इतनी मिलेगी राशि
योजना के तहत बीमित गाय की मृत्यु होने पर अधिकतम 40 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि गाय की उम्र, स्वास्थ्य और दूध की मात्रा के आधार पर तय की जाएगी। एक पशुपालक की दो गायों का ही बीमा होगा।
अभी गाइड लाइन नहीं आई
पशुपालकों की गायों का बीमा कब से और कैसे होगा। ये अभी तय नहीं हुआ है। जयपुर से इसका प्रोसेस होगा। उसके बाद बीमा कंपनी के एजेंट व पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के साथ गायों का बीमा किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग रामेश्वर सिंह कहना है कि जिले में चल रहे महंगाई राहत कैम्प में अब तक करीब 45 हजार गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। जिले में करीब इनमें से करीब 92 हजार का पंजीकरण हो चुका है।