Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

पुकार बैठकों में दी हेपेटाइटिस से बचाव की जानकारी

मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण के लिए लगी 490 पाठशालाएं

अभिनव न्यूज

बीकानेर। बुधवार को जिले भर में आयोजित 490 पुकार बैठकों में गर्भवती महिलाओं व किशोरियों सेे हेपेटाइटिस रोग संक्रमण व लीवर के स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा की गई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार हेल्दी लिवर कैंपेन को पुकार से जोड़ दिया गया है। महिलाओं को हेपेटाइटिस ए, बी, सी व ई के कारण, बचाव व उपचार की जानकारी दी गई। उन्हें नियमित घरों की पानी की टंकियों को साफ करने व स्वच्छ भोजन आदतों को अपनाने का संदेश दिया गया। मौके पर ही हेपेटाइटिस को लेकर प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार लैब टेस्ट के लिए रेफर भी किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि पुकार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को कुल 490 बैठकें आयोजित हुई। इन बैठकों में 11,226 प्रतिभागियों ने हिस्सा 3,798 गर्भवतियां शामिल रही। इनमें से आवश्यकता अनुसार 4,505 प्रतिभागियों की हिमोग्लोबिन को लेकर स्क्रीनिंग व टेस्ट किए गए। कुल 42,062 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित की गई जिनमें से 8,398 को मौके पर ही खिलाया गया। नोखा ब्लॉक द्वारा सर्वाधिक 101 पाठशालाए लगा कर 2,921 को लाभान्वित किया गया।

Click to listen highlighted text!