Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी लगाएगी फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैंप, 1 जुलाई से शुरू होगा पहला बैच

अभिनव न्यूज
श्रीगंगानगर।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला ब्रांच श्रीगंगानगर द्वारा जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशन में फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप शुरू किया जाएगा।

जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जसूजा ‘‘शैंकी’’ ने बताया कि प्रथम बैच की शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी। प्रत्येक बैच में 30 प्रतिभागी भाग लेंगेए जिन्हें 8 दिन तक लगातार प्रतिदिन 2 घंटे ट्रेनिंग दी जाएगी तथा उसके उपरांत नौवें दिन इनकी परीक्षा ली जाएगी। सफल प्रतिभागियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली मुख्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। यह प्रमाण-पत्र विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियुक्ति हेतु अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कैंप टांटिया मेडिकल कॉलेज तथा जैन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित एसएसबी रोड स्थित जैन आईटीआई के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण हेतु शुल्क मात्र एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है तथा इसमें 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरुष भाग ले सकते हैं।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी श्रीगंगानगर ब्रांच के कोषाध्यक्ष जितेंद्र जसूजा उर्फ शैंकी, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. सुमित पेंसिया, जैन आईटीआई कॉलेज के इंजी. गोविंद वर्मा तथा टांटिया मेडिकल कॉलेज के डॉ. के.के. अरोड़ा को फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला ब्रांच श्रीगंगानगर के प्रयासों से ये ट्रेनिंग कैम्प पहली बार जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है। इससे पहले श्रीगंगानगर क्षेत्र के युवाओं को ट्रेनिंग हेतु जयपुर जाना पड़ता था और वहाँ रहने.खाने आदि का खर्चा भी उठाना पड़ता था।

परन्तु अब जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के मार्गदर्शन एव प्रेरणा से यह कैम्प श्रीगंगानगर में संचालित होने से श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों एवं जिलों के नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा समस्त जिलेवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों एवं जिले के नागरिकों से इस कैम्प का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।

Click to listen highlighted text!