अभिनव टाइम्स बीकानेर। इंडियन ऑयल का 63वां स्थापना दिवस हरित भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईजीएनपी कॉलोनी में मनाया गया इस अवसर पर इंडियन ऑयल की तरफ से शाला प्रांगण में नीम, बकैन आदि के 100 से अधिक पौधे लगाए गए तथा नींबू ,अमरूद व पपीते के 100 पौधे छात्रों में बांटे गए।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए, डीजीएम इंडियन ऑयल श्री कैलाश चंद्र जी ने बताया कि 2040 तक भारत को कार्बन न्यूट्रलाइज़ करना है ,इस राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंडियन ऑयल हरित भारत का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहा है, इसमें छात्रों का सहयोग अपेक्षित है। पर्यावरण को बचाने के लिए युवा पीढ़ी से बेहतर कार्य कोई नहीं कर सकता साथ वृक्षारोपण का काम जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक कदम भी है,” उन्होंने कहा की पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण करना भी महत्वपुर्ण है। ताकि पर्यावरण के प्रति हम अपने ऋण को चुका सकें।
इंडियन ऑल के ही से निर्मल जी ने कहा कि ,”वह इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं अतः वह पूरा प्रयास करेंगे इन पौधों का संरक्षण भी किया जा सके”अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था प्रधान श्री चंदन सोलंकी ने कहा कि इस नेक कार्य में वे अपना पूरा सहयोग करेंगे तथा भविष्य में भी यदि आवश्यकता पड़ी तो इस प्रकार के पुनीत कार्य में साथ रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका-साहित्यकार मोनिका गौड़ ने किया
संचालन करते हुए कहा कि कम से कम चार पेड़ लगाना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है तभी हम प्रकृति के प्रति अपने ऋण से मुक्त हो सकते हैं .
इस अवसर पर इंडियन ऑयल प्लांट के मैनेजर भैरूदान जी, एसपी व्यास जी, दीपक जी, मीनू जी ,महेश सिंह शेखावत, भजनलाल बिश्नोई मंजुलमुकुल वर्मा, मालती देवी ,राजेश जाखड़ रचना भांबरी ,प्रीतम स्वामी ,शमीम ,सरिता कुमारी, ताराचंद ,सुशीला सांखला ,सीमा सहु ,माया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे छात्रों ने अत्यंत हर्ष के साथ पौधारोपण किया व उन्हें सम्भलने का संकल्प लिया
मंजुल मुकुल वर्मा ने सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।