Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, May 6

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, भयानक सड़क हादसे में हुए घायल

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनका भयानक एक्सीडेंट को गया है। एक्सीडेंट के बाद की फोटो भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही सिंगर के एक्सीडेंट की खबर आई यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दी। हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। उनके एक्सीडेंट की फोटो के साथ एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी हालत कितनी नाजुक बनी हुई है।

इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन का एक्सीडेंट (Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Accident)

पवनदीप राजन का एक्सीडेंट सोमवार को सुबह 3:40 बजे अहमदाबाद में हुआ है। उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं है। वायरल हुए वीडियो में उनकी हालत गंभीर दिखाई दे रही है। वह होश में नहीं हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।

पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की फोटो आई सामने

पवनदीप राजन के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। साथ ही वह इंडियन आइडल 12 के भी विजेता बने थे और उन्होंने शो के जज को भी अपनी आवाज का दीवाना बना था। उनके चाहने वालो की कमी नहीं है। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं।

Click to listen highlighted text!