Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

बीकानेर की डॉ.गुप्ता को भारत सेवा पुरस्कार से किया सम्मानित

अभिनव न्यूज, बीकानेर। कर्नाटक की वेईल ऑर्गनाइजेशन द्वारा देश की चुनिंदा विभूतियों को भारत सेवा पुरस्कार से नवाजा गया| जिसमें राजस्थान से एकमात्र बीकानेर की डॉ अर्पिता गुप्ता का चयन किया गया| ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन रॉल मैथ्यू ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी कमेटी ने डॉ.अर्पिता गुप्ता का चयन उनके द्वारा लंबे समय से लगातार समर्पण भाव से सामाजिक कार्य करते रहने के लिए जिसमें निजी स्तर पर संचालित ग्रामीण व शहरी बालिकाओं व महिलाओं की शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उत्कर्ष सेवाएं, युवा सशक्तिकरण, एंटी करप्शन प्रोजेक्ट, एंटी रैगिंग प्रोजेक्ट्स, देह दान के प्रति जागरूकता, निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देश भर के बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण देने को देखकर किया गया है|

अवार्ड समिति सदस्य अनुपम लक्ष्मी ने कहा अपने लिए तो सब जीते पर डॉ. गुप्ता द्वारा पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए समाज में अपना समय देना बेहद सराहनीय है| डॉ. गुप्ता का व्यक्तित्व,व्यवहार,आत्मविश्वास व कार्य देखकर उन्हें “भारत सेवा पुरस्कार”से नवाज़ा गया है|

Click to listen highlighted text!