Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

भारत को म‍िला पहला स्वदेशी 700 MW न्यूक्लियर पावर प्‍लांट, PM ने दी बधाई

अभिनव न्यूज, नेटवर्क गुजरात में भारत का पहला स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र (India’s First Indigenous Nuclear Power Plant) स्‍थाप‍ित क‍िया गया है. इस पहले स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (KAPP) ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है. पावर प्‍लांट शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुशी जाह‍िर की है. उन्‍होंने इस मौके पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई भी दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की. गुजरात में 700 मेगावाट क्षमता वाले पहले सबसे बड़े स्वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-3 ने पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर दिया है. हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई.’

केएपीपी-3 700 मेगावाट क्षमता का प्रथम स्वदेशी दाबित भारी पानी रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) है. इसे भारतीय वैज्ञानिकों और अभियंताओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.

Click to listen highlighted text!