Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

विकास अधिकारी के अभद्र व्यवहार के विरोध में धरना

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
बीकानेर समिति के विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा के अभद्र व्यवहार को लेकर पंचायत समिति बीकानेर के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवम् कनिष्ठ सहायक धरने पर बैठ गए है।
कार्मिकों ने आरोप लगाया की विकास अधिकारी सभी कार्मिकों से अभद्रता करते है। फील्ड में सरपंचों से सहयोग की मांग करने पर बीडीओ उल्टा फील्ड कार्मिकों को प्रताड़ित किया जाता है। एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति तकनीकी कारणों से भी नहीं होने की स्थिति में विकास अधिकारी द्वारा बिना समस्या सुने नोटिस जारी कर दिए जाते है।

ग्राम विकास अधिकारियों की प्रकोष्ठ बैठक के लिए बीडीओ से कई बार निवेदन करने के बावजूद भी विकास अधिकारी ने आज तक एक भी प्रकोष्ठ बैठक नहीं आहूत की। कल इस विषय को लेकर सीईओ जिला परिषद बीकानेर एवम् प्रधान पंचायत समिति बीकानेर को संघ द्वारा अवगत करवा दिया था। इसके बावजूद बीडीओ द्वारा जानबूझकर संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए।

जो कि इनकी अधीनस्थ कार्मिकों को मानसिक प्रताड़ना करने की शैली को दर्शाता है। संघ की मांग है कि जब तक बीडीओ का ट्रांसफर नहीं किया जाता है हम धरने से नहीं हटेंगे। अगर इनकी यही हठधर्मिता रही तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा एवम् समस्त जिले के कार्य ठप्प कर दिए जायेंगे। आज धरनास्थल पर लक्ष्मीनारायण,गजेंद्र रामावत,सुरेश मेघवाल,भागीरथ आचार्य,फल्कशेर भाटी,राजाराम चौधरी,अशोक खीचड़,विकास चौधरी,रामनिवास सिंवल,हरतेज सिंह हुंदल,मनोज जोशी,जगदीश पुरोहित,मनोज बिश्नोई,अशोक जयपाल, रामेश्वरी,मंजू,शकुंतला,मनोज बाला,सुमन वर्मा,ज्योति तंवर, सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी के साथ साथ कनिष्ठ सहायक,नरपत बीठू,आदेश सियाग,सांवरलाल,मघाराम,रामचंद्र,लक्ष्मण कुम्हार,ममता,निर्मला, सहित सभी कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!