Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

दहेज प्रताड़ना मामले में पति सहित 4 लोगों के खिलाफ केस किया गया दर्ज

अभिनव न्यूज, चूरू। चूरू सरदारशहर पुलिस थाने में वार्ड 27 निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर शनिवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वार्ड 27 निवासी नुसरत (26) पुत्री सत्तार व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया कि 3 अगस्त 2021 को मेरा निकाह रतनगढ़ निवासी सूफीमान पुत्र असलम गोरी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक हुआ था। शादी के दांपत्य संबंधों से पुत्री के रूप में एक संतान इशरत पैदा हुई। शादी के दौरान मेरे माता पिता ने हैसियत से ज्यादा स्त्रीधन दिया था।

जिसे उसने पति सुफियान ससुर असलम, सास जाहिदा और ननद मुस्कान को सौंप दिया। इसके बाद वे उसे दहेज की बात को लेकर तंग करने लगे। शारीरिक मानसिक यातना देने लगे और समय पर खाना नहीं देते। कमरे में बंद करके मारपीट करते और कहते कि तूने दिव्यांग बच्ची को जन्म दिया है।

साथ ही दहेज में 2 लाख रुपए नगद की मांग की और कहा कि तेरे पिता से 2 लाख रुपये लाकर दे नहीं तो इस घर में कोई जगह नहीं है। मेरे पिता मां और भाई ने बार-बार पंचायती कराई लेकिन पति व ससुराल के लोग नहीं माने और मेरे पति और ससुराल के लोगों ने मेरा स्त्रीधन और गहने हड़प कर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!