अभिनव टाइम्स | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम ) , मुरलीधर व्यास नगर , बीकानेर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड , मण्डल मुख्यालय , बीकानेर की तरफ से आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर ( अभिरूचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर ) का दिनांक 25.05.2022 को विधिवत् उद्घाटन किया गया । दिनांक 17.05.2022 से 25.06.2022 तक सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक होने वाले इस प्रशिक्षण एवं अभिरूचि शिविर में सिलाई , ब्यूटीशियन , स्पोकन इंग्लिश कम्प्यूटर , पेन्टिंग , संगीत , नृत्य , मेहंदी , साज – सज्जा , बैण्ड , योगा खेल आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा सिखाया जाएगा । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी ( जिला शिक्षा अधिकारी ( मु ० ) मा , शिक्षा , बीकानेर ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री विजयशंकर आचार्य ( से.नि. संयुक्त निदेशक मा . शिक्षा , बीकानेर ) उपस्थित हुए । रोटरी क्लब बीकानेर , रॉयल के अध्यक्ष श्री मनोज कुड़ी एवं सचिव श्री राजीव माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इसके साथ ही भारत स्काउट गाइड से श्री मानमहेन्द्र भाटी ( अति . सहा भारत स्काउट ) , श्रीमती सुयश लोढा ( अति . सहा भारत गाइड ) , श्री हनुमान दान चारण , श्री विनोद चौधरी , प्रधानाचार्य श्रीमती आमिना फातिमा , शिविर प्रभारी श्री अमित चौधरी , स्काउट गाइड के प्रशिक्षक , शाला परिवार के सदस्य श्री आनन्द आचार्य ( रोटरी क्लब एवं एसडीएमसी सदस्य ) एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे । श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी ने जीवन में कौशल विकास की उपयोगिता बताई । श्री विजयशंकर आचार्य ने कौशल के विकास पर जोर देते हुए कहा कि कौशल के विकास से लक्ष्य प्राप्ति सुगम होती है । इससे प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह का संचार हुआ । कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रोचक प्रस्तुतियाँ दी । अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षणार्थी स्काउट – गाइड द्वारा बैण्ड वादन के साथ किया गया