अभिनव न्यूज, बीकानेर। रेलवे द्वारा पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04717, बीकानेर-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.10.23 व 02.11.23 को (O2 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, वलसाड – बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.10.23 व 03.11.23 को 02 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा व सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।