


अभिनव न्यूज, बीकानेर। मंगलवार, 15 अप्रैल को बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, फलोदी में दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 अप्रैल को तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हीटवेव की स्थिति को देखते हुए इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.
15 अप्रैल को मौसम शुष्क रहा
राजस्थान में 15 अप्रैल को मौसम शुष्क रहा. जोधपुर संभाग में उष्ण लहर और बीकानेर संभाग में गर्म रात्रि दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +6.4 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बीकानेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आज, 16 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 13 से 44 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि संभावित
मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री तथा जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आगामी चार से पांच दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि की संभावना है.