


अभिनव न्यूज
सीकर। लकी ड्रॉ के माध्यम से सस्ते प्लॉट देने के नाम पर हरियाणा की एक महिला को लाखों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। महिला ने वेबसाइट पर लकी ड्रॉ का प्रचार-प्रसार देखा था। जिसके बाद महिला ने दलालों से संपर्क किया था।
श्रीमाधोपुर एसीजेएम कोर्ट में पेश इस्तगासे में ज्ञानवती देवी (57) निवासी राटु मोहल्ला पलवल, हरियाणा ने बताया कि उसने मोबाइल वेबसाइट पर श्रीमाधोपुर के गांव मंडुस्या में काव्या रेजिडेंसी के नाम से आवासीय कॉलोनी में सस्ते प्लॉट आसान किस्तों में देने का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया।
फोन पर आरोपियों ने उससे कहा कि वह श्रीमाधोपुर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास उसे कम कीमत में लकी ड्रॉ के माध्यम से सस्ते प्लॉट उपलब्ध करा देंगे। जिसके बाद महिला जगह देखने के लिए श्रीमाधोपुर आ गई। इस दौरान आरोपियों ने महिला से 11 हजार रुपए लकी ड्रॉ के लिए ले लिए और कहा कि अब उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
कुछ समय बाद आरोपियों ने महिला से 1 लाख 50 हजार रुपए प्लॉट देने और रजिस्ट्री कराने के नाम पर ले लिए। महिला काफी समय तक प्लॉट की रजिस्ट्री लेने का इंतजार करती रही। काफी समय बाद महिला को रजिस्ट्री नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
महिला ने आरोपियों से रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम मुक्त ने की धमकियां देने लगे। जिसके बाद महिला ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा पेश कर ठगी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में अजीतगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई ललिता यादव कर रही है।