Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला ने युवक से लाखों हड़पे

अभिनव न्यूज, सीकर। सीकर प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है l महिला ने लाखों रुपए लेकर परिवादिया से कहा कि वह उसे कुछ दिनों में प्लाट दिलवा देगी और उसके नाम करवा देगी l बाद में महिला ने रुपए हड़प लिए और रुपए लौटने से मना कर दिया। मामला सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र का है l

पुलिस को दी रिपोर्ट में रामदुलारी (40) जीलो, पाटन सीकर ने बताया कि उसकी छोटी बहन जयपुर में रहती हैl उसकी बहन की जानकार सुषमा कंवर निवासी रिद्धि-सिद्धि निवारू रोड झोटवाड़ा का उसकी बहन के पास आना जाना रहता हैl सुषमा कंवर उसकी बहन से कई बार उधार रुपए लेकर जाती और बाद में उसे लौटा देती थीl

एक दिन सुषमा कंवर ने रामदुलारी को कहा कि वह उसे जयपुर में प्लॉट दिलवा देगी जिसके लिए उसे 7 लाख रुपए देने होंगेl रामदुलारी ने सुषमा के बेटे व बेटी के खाते में रुपए डलवा दिए और कुछ रुपए नगद दे दिएl रुपए देने के बाद सुषमा ने उसे कहा कि पांच-सात दिन में उसको प्लॉट मिल जाएगा और वह उसके नाम रजिस्ट्री करवा देगी l

काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी महिला ने रामदुलारी को प्लॉट नहीं दिलवाया तो उसने पैसे मांगने शुरू कर दिए l जिस पर आरोपी महिला ने कहा कि वह उसके पास जयपुर में आ जाए और हिसाब करके अपने पैसे ले जाए क्योंकि उसके पास प्लॉट नहीं है l

जयपुर जाने के बाद आरोपी महिला ने रामदुलारी को अपने बैंक खाते का चेक भरकर दे दिया l लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया l बाद में आरोपी महिला रामदुलारी को कहने लगे कि उसके पास पैसे नहीं हैं उन्हें जो कुछ करना है कर लेंवे l

आरोपी महिला रामदुलारी को केस में फंसाने की धमकियां देने लगीl जिसके बाद रामदुलारी ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l मामले की जांच एएसआई मालाराम कर रहे हैं l

Click to listen highlighted text!