Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 19

डीग के कामां क्षेत्र में हुआ जाटव समाज का परिचय सम्मेलन

अभिनव न्यूज, कामां (डीग)।  जाटव समाज का 17 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आज अंबेडकर पार्क में किये गये परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि नोमान खान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवान दास खंडेलवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निहाल सिंह मीणा थे।

डॉ बी आर अंबेडकर जन कल्याण समिति कामा अध्यक्ष मदन नोगावाँ के द्वारा 19 जोड़ों को लहंगा चुन्नी तथा सफारी शूट वितरित किए गए। डॉ बी आर अंबेडकर जनकल्याण समिति अध्यक्ष मदन जी नौगामा, नेतराम बौद्ध जुरेहरा, देवी राम पूर्व गिरदावर रमेश चंद्र पूर्व प्रधानाध्यापक पथवारी चंदन सिंह जाटव सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार जाटव, समाज उपाध्यक्ष अमित कुमार जाटव, समाज अध्यक्ष प्रभु सरपंच कनवाड़ा, अमर सिंह आकता समाजसेवी मुकेश कुमार कुलवाना, बलवीर नोनेरा धर्मसिंह नोगावा, राजेंद्र प्रसाद सहसन, महेंद्र कुमार, रूपेन्द्र सिंह, देवेंन्द्र सिंह इंद्रा कॉलोनी कामां, करण सिंह, गुलाब सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

संवाद : देवेन्द्र सिंह कामां (डीग)

Click to listen highlighted text!