Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, May 8

तेज धमाके के साथ इस क्षेत्र में सिलेंडर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत,8 का रेस्क्यू,जारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आज सुबह सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लास्ट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो जाने की पृष्टि हुई है। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। बता दे कि अंडर ग्राउंड की दुकान में ब्लास्ट हो गया था। जिससे अफरा तफरी मच गयी और कई लोग मलबे में दब गए।

अब जानकारी यह भी मिली है कि अंडर ग्राउंड दुकान के नीचे एक और अंडर ग्राउंड दुकान है। दोनों दुकानें ढह गई। हादसे के बाद पुलिस व एसडीआरएफ सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक आठ लोगों को रेस्क्यू कर पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। पीबीएम ट्रॉमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई। बाकियों का ईलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है, क्योंकि अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है। आसपास की दुकान भी खाली करवायी गई है।

Click to listen highlighted text!