


अभिनव न्यूज
बीकानेर। भागी ने अपने देवर पर संगीन आरोप लगाते हुए देशनोक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुरधरना चौहानान निवासी महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पति बकरी-भेड़े चराता है जो दो महीनों से बाहर है।
उसका देवर जो शराब पीकर उसके झोपड़े में घुसकर गंदी हरकते करता है और उससे अपनी पत्नी बनने का कहता है। आरोप है कि 26 मई को सुबह देवर पत्नी व पुत्र उसके साथ मारपीट की तथा गले में पहने हुए पांच सोने की फुलड़े व 10 सोने के मोती तोडक़र ले गए। इस दौरान छोटे देवर व उसकी पत्नी ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने आरोपितायों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।