Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

जयपुर-अजमेर के कुछ इलाकों में बारिश:चार जिलों में बरसात का ऑरेंज अलर्ट, अब तक सामान्य से कम हुई बारिश

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में उमस, गर्मी और बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार दोपहर को जयपुर-अजमेर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई।

आज भी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई तक राजस्थान में औसत बारिश 154.8MM होती है, जबकि इस बार अब तक केवल 153.3MM ही बारिश हुई। इस तरह अब तक सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश हुई है। पिछले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है।

पिछले 24 घंटे में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील के झिनझिनयाली में 40 एमएम, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 34, राजसमंद के देवगढ़ में 17, सीकर के दांतारामगढ़ में 24, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 20, पाली के सुमरेपुर में 21 एमएम बरसात दर्ज हुई। वहीं, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में उमस रही।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालोर, भरतपुर, जोधपुर, अलवर, प्रतापगढ़, और उदयपुर

Click to listen highlighted text!