Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में: उच्च जलाशय निर्माण कार्य का भूमि पूजन

अभिनव न्यूज बीकानेर।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के लिए स्वीकृत 619 करोड़ रुपए की वृहद पेयजल योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर टंकियां बनाई जाएंगी। इसी श्रंखला में सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में 1750 किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी बनाई जाएगी। इस पर लगभग पौने दो करोड़ रुपए लागत आएगी। इससे आसपास के लगभग 25 हजार लोगों को राहत मिलेगी और टेल एंड पर पर्याप्त पेयजल मिले सकेगा।

उन्होंने कहा कि 619 करोड रुपए की पेयजल योजना के तहत लगभग एक हजार किलोमीटर पाइपलाइन, 15 से अधिक टंकीया, दो फिल्टर प्लांट, दो रिजर्व वायर बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत बीकानेर के लोगों को हिमालय का पानी पीने को मिलेगा। इससे। वर्ष 2052 तक बीकानेर में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी।
पेवर ब्लॉक कार्य का किया शिलान्यास
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने पंडित धर्म कांटे से मुक्ता प्रसाद कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर कच्ची जगह पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा सकेगा तथा यहां के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य नगर विकास न्यास द्वारा करवाया जाएगा।

इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशासी अभियंता नफीश अहमद, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील कुमार बोड़ा, तहसीलदार कालू राम पडिहार, पार्षद जावेद पडिहार, अब्दुल मजीद खोखर, गिरिराज सेवग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!