अभिनव न्यूज
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में डाटा संशोधन का एक अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी 6 जून से आवेदन फॉर्म में तकनीकी कारणों से रही गलतियों को सुधार सकेंगे।
डाटा कनेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपए का शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी 10 जून तक डाटा करेक्शन कर सकेंगे। कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया कि 21 मई को नोडल एजेंसी की ओर से पीटीईटी परीक्षा करवाई गई थी। जिसमें 5.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में रही गलतियों को सुधारने का मौका दिया है।