Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पत्नी से विवाद के बीच नई मुश्किलों में घिरे नवाज, अब कोलकाता के वकील ने दर्ज कराई शिकायत

अभिनव न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी आलिया के साथ चल रहे घरेलू झगड़े को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी नवाज का यह मसला सुलझा भी नहीं था कि अब वह एक और मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता पर एक विज्ञापन के जरिए लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। इस मामले में अभिनेता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई है। 

यह याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिब्यान बनर्जी ने दायर की है। शिकायत के अनुसार एक कोल्ड ड्रिंक की दिग्गज कंपनी द्वारा यह विज्ञापन मुख्य रूप से हिंदी में बनाया गया था और याचिकाकर्ता को इससे कोई समस्या नहीं है। लेकिन कई टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहा विज्ञापन का बंगाली वर्जन कई बंगालियों को पसंद नहीं आया है।

वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक चुटकुले पर हंसते हुए देखा जा सकता है, जो बंगाली में कहता है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे’। अंग्रेजी में इसका मतलब है कि अगर बंगालियों को आसानी से कुछ न मिले तो वह भूखे सोएं। एड की इस लाइन ने विवाद खड़ा कर दिया है। शिकायत में कहा गया है कि यह कथित रूप से बंगाली भावनाओं को आहत करता है।

दिब्यान बनर्जी ने कहा है कि उन्हें हिंदी विज्ञापन से कोई समस्या नहीं है क्योंकि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। लेकिन बंगाली संस्करण आईटी अधिनियम की धारा 66ए और भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए का उल्लघंन करता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह की ओछी हरकत और नौटंकी को भविष्य में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया है। कंपनी की ओर से ट्विटर पर इसको लेकर माफी भी मांगी गई है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, हमारे हालिया विज्ञापन में हमसे गलती हो गई थी और अब हम इसे हटा रहे हैं।

Click to listen highlighted text!