राजस्थान साहित्य अकादमी का पहला कार्यक्रम बाफना स्कूल में आयोजित।
अभिनव टाइम्स बीकानेर।
बाफना स्कूल में शुक्रवार को “साहित्य से नई पीढ़ी का जुड़ाव – शिक्षकों की भूमिका” विषय पर संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण थे।
कार्यक्रम में डॉ. दुलाराम सहारण ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आप विद्यार्थियों को लेखन से जुड़ने के लिए प्रेरित कीजिए और राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर उनको लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने के लिए सहयोग करेगी। कार्यक्रम में उन्होंने अकादमी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अपने जीवन के कुछ प्रेरणादाई संस्मरण को भी बताया। स्कूल के सीईओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि स्कूल अपने
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय अनेक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने बताया कि साहित्य का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। इसके प्रभाव से समाज में सकारात्मकता की अलख को निरंतर जलाए रखा जा सकता। इसी विचारधारा से ओतप्रोत होकर स्कूल ने राजस्थान
अकादमी से अपने विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व कि बात है कि बाफना स्कूल राजस्थान का पहला स्कूल है जिसमें राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अकादमी की ओर से पूरे राजस्थान में इस विषय पर अनेक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने डॉ दुलाराम सारण का सहारण और आभार प्रकट किया।