अभिनव न्यूज, बीकानेर। ‘हुनर किसी का मोहताज नहीं’ कार्यशाला के अंतर्गत लालगढ़ रामपुरा स्थित ज्योति क्रिएशन में महिलाओं के साथ मोटिवेशनल स्पीक व स्किल डेवलपमेंट रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुटीक संचालिका ज्योति प्रजापत ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पधारी मुख्य अतिथि महिला हुनर केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा अध्यापिका, आशा आशा ब्यूटी पार्लर से ब्यूटी एक्सपर्ट्स अर्चना बजाज का माला पहनlकर स्वागत किया।
कार्यशाला में वंदना प्रजापत चित्रा, बंदना प्रजापत, विमला प्रजापत, मंजू, ममता, किरण आदि महिलाओं ने पूछा कि किस तरह से वे सेंटर चला कर रोजगार शुरू कर सकती है। केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने केंद्र चलाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कितने प्रकार के ट्रेंड आप चला सकते हैं और कौन सा हुनर आपके पास है, उसके द्वारा ही एक्सपर्ट अपना प्रशिक्षण दे सकते हैं । इसी के साथ रेशमा वर्मा ने बताया कि जल्द ही बीकानेर के अलग-अलग एरिया में लगभग 10 सेंटर शुरू होने जा रहे हैं जो अलग-अलग ट्रेंड जैसे मेहंदी ब्यूटी पार्लर, कुकिंग सिलाई -कढ़ाई आदि के होंगे जो बीकानेर के हर क्षेत्र की एक्सपर्ट महिला अपने ही एरिया में महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी । इससे वे प्रशिक्षण और रोजगार का काम जल्दी ही शुरू कर पाएं। इसी के साथ विमला ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया