Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

आईएमडी ने बीकानेर को लेकर जारी किया अलर्ट, पढ़े बीकानेर में कब शुरू होगा बारिश का दौर

अभिनव न्यूज, बीकानेर राजस्थान में मानसून की बारिश किसी भी समय मेहर बरसा सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शेखावाटी अंचल में झमाझम भारी बारिश हो सकती है। जबकि दर्जनभर जिलों में अच्छी बारिश दर्ज होगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले 48 घंटों के भीतर फिर से राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो 20 जुलाई तक रहेगा।

यहां बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 17 जुलाई से मानसून की गतिविधियों में बढो़तरी होगी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा। उधर, पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यहां किसी भी समय भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो सीकर, चूरू और झुंझुनूं में किसी भी समय भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जबकि कोटा, बारां, बीकानेर ,झालवाड़, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में किसी भी समय मध्यम गति के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों पर ज्यादा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 19 जुलाई तक अजमेर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। जबकि 20 जुलाई को मारवाड़ पर मानसून की मेहरबानी होगी, जिसमें जालौर, जोधपुर पाली और सिरोही में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में 20 तक छाए रहेंगे बादल
मौसम केन्द्र की माने तो राजधानी जयपुर में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि 20 जुलाई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उधर, सवईमाधोपुर और बूंदी में 17 व 18 जुलाई को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर में 19 जुलाई को अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

उदयपुर का तापमन सबसेे कम
राजस्थान में मानसून की गति भले ही धीमी पड़ी है, लेकिन तापमान उछाल नहीं मार पा रहा है। उदयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान राजस्थान में सबसे कम रहा है। उधर, फलौदी और जैसलमेर, 39 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे आगे रहे। बीते 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर और बारां में बारिश दर्ज की गई है।

Click to listen highlighted text!