अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उत्तर भारत में जारी गर्मी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। अगले दो दिनों में दक्षिणी कोंकण, गोवा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 13 जून से फिर से हीटवेव की स्थिति बनने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक हीटवेव जैसी स्थिति बनी रह सकती है।
IMD ने बताया, पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में हीटवेव का प्रकोप रहा। पूर्वी यूपी में तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिसमें प्रयागराज का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कोंकण, गोवा, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने साउथवेस्ट मॉनसून पर अपडेट देते हुए बताया है कि 13 जून को यह महाराष्ट्र के मुंबई और सेंट्रल अरेबियन सी में पहुंच चुका है। अगले सात दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में, 13 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 13 और 14 जून को, जबकि पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।