अभिनव न्यूज
जाेधपुर: डीएसओ की टीमों की तरफ से लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर में अवैध रीफिलिंग रुक नहीं रही है। बुधवार को रातानाडा हरिजन बस्ती जसोल हाउस के सामने अवैध रीफिलिंग करने पर 22 गैस सिलेंडर जब्त किए।
इधर बिलाड़ा में डीएसओ ग्रामीण ने कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी डेट के सिलेंडरों को जब्त कर लिया। जिला रसद अधिकारी(प्रथम) प्रमाेद सिरवी ने बताया कि रातानाडा हरिजन बस्ती में सुनील कुमार पुत्र सुखदेव अवैध रूप से गैस रीफिलिंग से संबंधित गतिविधियां संचालित करता मिला।
उन्होंने बताया कि 22 सिलेंडरों को जब्त कर संबंधित के खिलाफ पुलिस थाना रातानाडा में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। अवैध सिलेंडर एचपीसीएल व बीपीसीएल कंपनी के थे। इसके साथ ही सुनीलकुमार के यहां से अवैध रीफिलिंग करने की मशीनें व रीफिलिंग के पाइप बरामद किए।
एक्सपायर्ड सिलेंडरों सहित 42 सिलेंडर जब्त| जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) प्रवर्तन अधिकारी शिवानी अस्थाना व प्रवर्तन निरीक्षक पारसमल मेघवाल ने न्यू भवानी एन्टरप्राईजेज, गो गैस एजेंसी, बिलाड़ा का निरीक्षण किया। अनियमितताओं के चलते 42 गैस सिलेंडरों को जब्त किया। जब्त सिलेंडरों में से 33 गैस सिलेंडर भरे हुए व 9 खाली पाए। 3 सिलेंडर (2 भरे, 1 खाली) एक्सपायर्ड मिले। डीएसओ द्वितीय अश्विनी गुर्जर ने बताया कि सिलेंडर 2022 में ही एक्सपायर हो चुके थे। सिलेंडर उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जा रहे थे।