Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, May 3

राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर चला पुलिस का हंटर, 2100 से ज्यादा संदिग्ध डिटेन, 6 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अजमेर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 2100 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और उनकी जांच की. इस दौरान कई लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई और अवैध पाए जाने पर कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि अवैध नागरिकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सहयोग करें.

अजमेर में दिन भर चले अभियान के बाद पुलिस ने अपनी जांच पूरी की. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यह निष्कर्ष निकला कि 6 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले पुलिस ने 2100 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और उनकी जांच की. पुलिस का कहना है कि अवैध नागरिकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस थाना दरगाह और सरवाड़ क्षेत्र से 6 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. एसपी वंदिता राणा ने बताया कि इन सभी के खिलाफ देश निकाला की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि अवैध नागरिकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों को जल्द ही देश वापस भेजा जाएगा.

Click to listen highlighted text!