Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

जन्‍माष्‍टमी पर कान्‍हा के लिए खरीदना है आभूषण तो पहले देख लें गोल्‍ड का नया भाव

अभिनव टाइम्स । देश के अलग-अलग हिस्‍सों में अपनी-अपनी मान्‍यताओं के मुताबिक लोग 18 और 19 अगस्‍त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (Shri Krishna Janmashtami) का उत्‍सव मनाएंगे. इस दिन लोग अपने घर में लड्डू गोपाल और कान्‍हा की प्रतिमाओं को सोने-चांदी के आभूषणों से भी सजाते हैं. अगर आप भी कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर कान्‍हा के लिए आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले सोना और चांदी का नया भाव देख लें.

सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार यानी 17 अगस्‍त 2022 (Gold Silver Price, 17 August 2022) को गिरावट देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 53 रुपये घटकर 52,340 पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत आज 256 रुपये घटकर 57,957 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर लुढ़क गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,213 रुपये के स्तर पर थी. बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है.

बता दें कि मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी. सोना कल 764 रुपये सस्ता हुआ था और चांदी 1592 रुपये लुढ़कर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्पॉट गोल्ड का प्राइस गिरकर 1,772 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 19.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रही थी. दूसरी, ओर घरेलू शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स आज करीब 417.92 अंक चढ़कर 60,260 पर और निफ्टी 119 अंक बढ़कर 17,944 पर बंद हुआ. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे बढ़कर 79.45 पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तपन पटेल ने कहा है कि मिले-जुले वैश्विक संकेतों और मजूबत डॉलर के कारण सोना एक स्थित ट्रेडिंग रेंज में बना हुआ है.

Click to listen highlighted text!