अभिनव न्यूज।
इंदौर: इंदौर पुलिस (Indore Police) ने 5 जनवरी की रात जानकारी दी कि दो मंदिरों में मूर्ति तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में आरोपी ने कहा कि वो दुआ करता था, लेकिन उसकी सुनी नहीं गई और इस वजह से उसने ऐसा किया. इंदौर के अतिरिक्त DGP प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनता है और उन्हीं के वचनों से प्रेरित होकर ये कांड कर दिया.
दरअसल, 5 जनवरी की सुबह इंदौर के आदर्श नगर में रह रहे लोग मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर में मूर्ति ही नहीं है. इसके बाद नज़दीक की गुजराती कॉलोनी और पंचमूर्ति नगर के मंदिरों में तोड़फोड़ की बात सामने आई. तीन थानों की पुलिस को जानकारी मिली कि किसी ने छत्रीपुरा और चंदन नगर सहित तीन इलाक़ों के मंदिरों से मूर्तियों को उखाड़ दिया है. जानकारी हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा तक पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी.
पुलिस जब मौक़े पर पहुंची, तो उन्होंने कई CCTV फुटेज देखे. फुटेज में आरोपी दिख रहा था, लेकिन उसके मुंह पर कपड़ा था. तो जांच में दिक्कत आ रही थी. क्योंकि मामला बहुत तूल पकड़ रहा था, तो फ़ौरन पुलिस की टीमों को काम पर लगा दिया. अंततः आरोपी का सुराग मिल गया. और, पुलिस पहुंच गई उसके घर. घरवालों ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि वो कहां है. तलाशी हुई, तो आरोपी घर में ही सोता मिला. पुलिस ने उसे जगाया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.
‘नशे में था आरोपी’
आरोपी ने बताया कि उसका नाम शुभम भारत कैथवास है. पुलिस के मुताबिक़, आरोपी शुभम ने जो कुछ भी किया, नशे की हालत में किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने मूर्तियों को ठंडा करने के लिए मंदिर से उखाड़ा और पंचकुईया के नाले में डाल आया. उसने बताया कि वो दुआ करता था, लेकिन उसकी प्रार्थना पूरी नहीं होती थी. इसलिए उसने मंदिर की प्रतिमाओं को ठंडा कर दिया.
शुभम पर पंडित प्रदीप मिश्रा नाम के कथावाचक का काफ़ी असर है और पंडित मिश्रा ने अपनी किसी कथा में कहा था कि शिवलिंग को नदी में स्नान कराने के बाद विसर्जित कर देना चाहिए. इससे मन्नत पूरी हो जाती है. इसके बाद 4 और 5 जनवरी की दरमियानी रात उसने शिवलिंग उखाड़ा. फिर गणेश और पार्वती की मूर्तियों को निकाला और तीनों मूर्तियों को इलाक़े के पंचकुईया स्थित नाले में ले जाकर रख दिया. और, सुबह अपने घर पर आकर सो गया.
पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.