Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

IBPS ने निकली बम्पर वैकेंसी:राजस्थान समेत देशभर के ग्रामीण बैंकों में होगी भर्ती, 57,000 तक मिलेगी सैलरी

अभिनव टाइम्स । बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में PO के 6432 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए 20 साल से 30 साल तक के कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

IBPS परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक PO भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस PO भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन नवंबर 2022 में होगा।

आयु सीमा

PO के पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। जहां तक आयु की गणना का सवाल है तो उसे 1 अगस्त 2022 के अनुसार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

योग्यता

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।

सैलरी

IBPS PO में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 52,000 से 57,000 (पोस्टिंग के स्थान के आधार पर) सैलरी दी जाएगी। हालांकि बेसिक पे 23,700 रुपए से शुरू होगी।

देशभर के 6 बैंको में होगी भर्ती

बैंकपद
बैंक ऑफ़ इंडिया535
कैनरा बैंक2500
पंजाब नेशनल बैंक500
पंजाब एंड सिंध253
यूको बैंक550
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया2094
कुल6432

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Click here to apply online for common recruitment
  • process पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद वापस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फीस जमा करें।
  • आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

Click to listen highlighted text!