अभिनव न्यूज, बीकानेर। पीबीएम के ईएनटी हॉस्पिटल में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी यक्ष चौधरी के ड्राइवर के साथ अभद्रता करने पर फोटो स्टेट कियोस्क पर काम कर रहे दो युवकों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पीबीएम परिसर में पार्किंग और फोटो स्टेट के ज्यादा पैसे लेने के मामले की जांच करने प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी मंगलवार को ईएनटी हॉस्पिटल गए। उन्होंने अपने ड्राइवर को फोटो स्टेट कियोस्क पर भेजा।
ड्राइवर ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के पैसे पूछे तो वहां काम करने वाले युवकों ने 10 रुपए मांगे। इस बात पर उनमें बहस हो गई। ड्राइवर ने कहा, दीवार पर एक कॉपी का एक रुपया लिखा है। ज्यादा क्यों ले रहे हो। इस पर दोनों युवक अभद्रता पर उतर आए। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। चौधरी ने पुलिस भी बुला रखी थी। जेएनवीसी थाने के एएसआई नेनूसिंह तत्काल कियोस्क पर पहुंचे और युवक केसरनाथ व श्रवण सिद्ध को पकड़ लिया। नेनूसिंह ने बताया कि ड्राइवर से अभद्रता करने पर दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को उन्हें एडीएम सिटी के समक्ष पेश किया जाएगा।