Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

ताजिया तैयार करने वाले कलाकारों का हुआ सम्मान

अभिनव न्यूज, बीकानेर सोमवार को मौहल्ला चूनगरान में ताजियों पर पेंटिंग करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन से जुड़े जावेद खान ने बताया कि मोनू फोटोग्राफर के सौजन्य से मौहल्ले के कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अनवर अली,रोशन पेंटर,नजमुद्दीन एन डी,अजहरुद्दीन,अनीस,इमरान, सलाहुद्दीन,जावेद अली,गुलाम हुसैन,इरफान अली, सत्तार नियारिया,शाकिर और पेंटर नजमुद्दीन को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महबूब, आसिफ अली,जावेद अली तथा समीर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि ताजिया आर्टिस्टों की आस्था व श्रद्धा काबिले तारीफ है।पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन ने भी ताजिया कलाकारों को सराहा। संचालन करते हुए डा ज़िया उल हसन क़ादरी ने हजरत इमाम हुसैन की शान में उम्दा कलाम पेश किया।

Click to listen highlighted text!