अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में तकरीबन एक सप्ताह पहले घर में संदिग्ध व अचेत अवस्था में मिले दंपत्ती के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिसके चलते आर्थिक तंगी के दौर से जूझ रहे पति ने पहले पत्नी को मौत की नींद में सुला दिया और फिर खुद ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जांच में सामने आया
अनुसंधान अधिकारी आरपीएस गिरधारी लाल ढाका ने बताया कि आरोपी बिरकाली, नोहर, हनुमानगढ़ निवासी दीपक पुत्र सत्यनारायण कुम्हार के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ढाका के अनुसार आरोपी ने दो माह पहले ही बैटरी की दुकान की थी। वह शादी से पहले से ही बीकानेर में बैटरी की दुकान में काम करता था। बाद में उसी दुकान को खरीद लिया। पैसों की तंगी आ गई थी। उसने कंचन को पीहर से पैसे लाने को कहा, मगर वह नहीं लाई। जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक ने पहले नशा किया। फिर पत्नी कंचन का गला घोंटकर उसे मार डाला। इसके बाद आत्महत्या के लिए रसोई गैस खोल दी। उसने पत्नी के साथ खुद को भी कमरे में बंद कर लिया।
ये है पूरा मामला
3 सितंबर को रंगा कॉलोनी स्थित किसनाराम विश्नोई के मकान में किराए पर रह रहा नवविवाहित जोड़ा कमरे में बंद मिला था। रसोई गैस की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। नयाशहर पुलिस छत के दरवाजे से घर में गई, कमरे में जाकर देखा तो कंचन देवी मृत मिली। वहीं उसके पति दीपक में हरकत थी। पुलिस उसे पीबीएम लेकर गई। बाद में मृतका कंचन के परिजनों ने उसके पति दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। दहेज की मांग का भी आरोप था। दोनों के विवाह को करीब चार माह ही हुए थे।