Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

स्पोर्ट्स स्कूल की मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे भाटी की तबियत बिगड़ी, पीबीएम में भर्ती

अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के एकमात्र सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल की बदहाली के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे नेशनल प्लेयर दानवीर सिंह भाटी की पांचवें दिन शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में पुलिस ने भाटी को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्रिप चढ़ाने के साथ ही अनशन टूट गया है। अब दानवीर की जगह दूसरे खिलाड़ी को अनशन पर बिठाया गया है। बता दें कि स्पोर्ट्स स्कूल के खिलाडिय़ों को महज सौ रुपए की डाइट देने के खिलाफ व विभिन्न मांगों को लेकर दानवीर भाटी 18 नवम्बर को अनशन पर बैठे थे। इसके बाद से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती जा रही थी। शनिवार सुबह डॉक्टर की टीम ने उनकी जांच की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दानवीर से समझाईश कर हॉस्पिटल लेकर गई। जहां उनका इलाज शुरू करवाया गया। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी का आरोप है कि शिक्षा विभाग की उदासीनता के खिलाफ पिछले 5 साल से आंदोलन लगातार जारी है , इसमें बीकानेर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक व समाजसेवी व आमजन व खिलाड़ी शामिल हैं। दानवीर भाटी की मुख्य मांग डाइट मनी को बढ़ाने की है। वर्तमान में महज सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से डाइट दी जा रही है। खिलाड़ी को हर रोज कम से कम तीन सौ रुपए डाइट चाहिए। ऐसे में भोजन भत्ते में बढ़ोतरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय किया गया है। एक मांग प्रशिक्षकों के रिक्त पद भरने की है। क्रीडा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह का कहना है कि आंदोलन आगे जारी रहेगा।

Click to listen highlighted text!